हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सेलेब्स ने किया है यहां पर Investment
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सभी सेलेब्स इन्वेस्टमेंट को सबसे अच्छा कमाई का विकल्प मानते हैं इसलिए आयरन मैन यानि रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने मास्टर क्लास, इंटरैक्टिव क्लासरूम में निवेश किया है। लियोनार्डो डिकैप्रियो ने फुड स्टार्टअप, वर्चुअल रियलटी स्टार्टअप माइंडमेज और रुबिकॉन ग्लोबल में निवेश किया है। इसके अलावा दीपिका पादुकोण ने परपल और योगर्ट एपीगामिया में निवेश किया है। एसआरके ने IPL में और मोटर स्पोर्टिंग लीग i1 Super Series में मुंबई फ्रेंचाइजी में भी निवेश किया है।
