x

स्टेज पर साइंस एक्सपेरिमेंट करके 'मिस अमेरिका' बनीं 24 वर्षीय बायोकेमिस्ट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अमेरिका के वर्जिनिया निवासी एक 24 वर्षीय बायोकेमिस्ट कैमिला श्रियर ने 50 प्रतिभागियों को हराकर 'मिस अमेरिका 2020' का खिताब जीता। उन्हें कॉन्टेस्ट जीतने के लिए 50,000 डॉलर की स्कॉलरशिप मिलेगी, वे अभी वर्जिनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी में फार्मेसी में डॉक्टरेट कर रही हैं। कैमिला श्रियर लैब कोट पहनकर स्टेज पर पहुंचीं। उन्होंने जज बनीं गायिका केली रौलेंड, अभिनेत्री करामो ब्राउन और लॉरेन ऐश को स्टेज पर केमिस्ट्री एक्सपेरिमेंट करके दिखाए।