BAFTA अवॉर्ड्स 2023: बेस्ट फिल्म रहीं ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट के डायरेक्टर एडवर्ड बर्जर बने बेस्ट डायरेक्टर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
BAFTA अवॉर्ड्स 2023 में "TÁR" के लिए Cate Blanchett बेस्ट एक्ट्रेस जबकि "एल्विस" के लिए Austin Butler बेस्ट एक्टर रहे। "द बंशीज़ ऑफ़ इनिशरिन" के लिए केरी कॉन्डन सपोर्टिंग एक्ट्रेस तो बैरी केघन सपोर्टिंग एक्टर रहे। "एल्विस" को बेस्ट कास्टिंग, "ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट" को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, "ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट" के लिए एडवर्ड बर्जर, लेस्ली पैटर्सन और इयान स्टोकेल को एडेप्टिड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला।
