चित्रांगदा ने 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से किया डेब्यू, इन फिल्मों का रहीं हिस्सा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: filmibeat
2005 में फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह आज 46वां जन्मदिन मना रही हैं। 'देसी ब्वॉयज', 'इनकार' और 'ये साली जिंदगी' जैसी फिल्मों में उनका काम सराहा गया। 30 अगस्त 1976 को राजस्थान के जोधपुर में जन्मीं चित्रांगदा दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से गृह विज्ञान में ग्रेजुएशन किया। चित्रांगदा टीवी शो 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' 4 में जज की कुर्सी भी संभाल चुकी हैं।
