'थॉर- लव एंड थंडर' में खलनायक बनेंगे ऑस्कर विजेता क्रिश्चियन बेल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
मार्वेल सिने यूनिवर्स की अगली फिल्म 'थॉर- लव एंड थंडर' में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए ऑस्कर विजेता क्रिश्चियन बेल को चुना गया। यह फिल्म 6 मई 2022 में रिलीज होनी है और इसमें 'थॉर' फिल्मों के पुराने किरदार थॉर, जेन फोस्टर, वेलकरी, आदि वापस लौटेंगे। फिल्मों में उनका किरदार क्रमशः क्रिस हेम्सवर्थ, नेटली पोर्टमैन और टैसा थॉम्सन निभा रहे हैं। क्रिश्चियन सुपर विलेन गौर द गॉड बूचर बनेंगे।
