स्टेज पर परफॉर्म करते-करते परलोक सिधार गया कॉमेडियन, लोग बजाते रहे तालियां
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
हालहि में UAE के दुबई शहर में एक कार्यक्रम के दौरान परफॉर्मेंस देते हुए भारतीय मूल के कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू का 36 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते शुक्रवार को दुबई के होटल अल बरशा स्टेज मंजुनाथ परफॉर्म करने पहुंचे थे. लोगों को हंसाते-हंसाते मंजूनाथ को बेचैनी का अनुभव हुआ और सीने पर हाथ रखकर सीट पर बैठ गए लेकिन थोड़ी ही देर में जमीन पर गिर पड़े.