पत्रकार से बदसलूकी मामले में सलमान खान को कोर्ट ने भेजा समन, पड़ोसी का 'मुंह बंद' करने वाली याचिका भी खारिज!
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Telugu Bullet
अशोक श्यमाल पांडे नामक पत्रकार संग 3 साल पुराने मारपीट मामले में मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने अब सलमान के खिलाफ समन जारी किया। इसके अलावा, सलमान को मुंबई की एक कोर्ट से अमेरिका में रह रहे उनके पड़ोसी केतन आर कक्कड़ का मुंह बंद करने वाली याचिका के लिए भी झटका मिला। याचिका थी कि केतन सोशल मीडिया पर सलमान के खिलाफ कोई कंटेंट अपलोड या कमेंट ना करें।