'दास बूट' के निर्देशक वोल्फगैंग पीटरसन का 81 वर्ष की उम्र में निधन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The Wrap
'दास बूट' के निर्देशक वोल्फगैंग पीटरसन का निधन हुआ। उन्होंने 81 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। 'इन द लाइन ऑफ फायर', 'एयर फोर्स वन' और 'द परफेक्ट स्टॉर्म' के लिए मशहूर जर्मन लेखक-निर्देशक पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित थे। 1981 में आई 'दास बूट' से उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता मिली। यह फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान का चित्रण करती है, जिसके लिए उन्होंने छह ऑस्कर नॉमिनेशन मिले।
