राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने की तारीख बदली, 75 रुपये में नहीं देख सकेंगे ब्रह्मास्त्र
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: whats on disney plus
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने की तारीख बदली। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर 75 रुपये में फिल्म देखने को मिलती। पहले तारीख 16 सितंबर थी, जिसे बदलकर अब 23 सितंबर किया गया। बता दें, राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को मनाने के लिए पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मीरा, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम2के और डिलाइट सहित 4000 से अधिक थिएटर हिस्सा ले रहे हैं।
