दीपक चाहर की खेल भावना ने जीता दिल, मांकडिंग से नहीं किया रन आउट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
आखिरी टी-20 मैच में दीपक चाहर ने शानदार खेल भावना दिखाकर सबका दिल जीता। उनके पास 16वें ओवर में अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को 'मांकड़िंग' के तरीके से रनआउट करने का मौका था। पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। चाहर ने अफ्रीकी बल्लेबाज को चेतावनी दी और हंसते हुए गेंदबाजी करने वापस लौट गए। बाद में स्टब्स का विकेट चाहर को ही मिला। स्टब्स, अश्विन को कैच थमा कर पवेलियन लौटे।
