दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर में किया डेब्यू, तस्वीरें वायरल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: News18
दीपिका पादुकोण ने सोमवार को 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में रेड कार्पेट पर वॉक किया और ऑस्कर के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया। रेड कार्पेट पर वॉक से पहले दीपिका ने अपने ऑस्कर लुक की तस्वीरें भी शेयर की हैं। गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण ड्वेन जॉनसन, एमिली ब्लंट, रिज अहमद, ग्लेन क्लोज़, सैमुअल एल जैक्सन, माइकल बी जॉर्डन और जोनाथन मेजर्स के साथ ऑस्कर में प्रस्तुतकर्ताओं में भी शामिल हैं।
