दिल्ली मेट्रो में गेम ऑफ थ्रोन्स का फिनाले देखते वक्त करना होगा यह काम, DMRC ने की अपील
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: twitter
आमतौर पर मेट्रो मे सफर के दौरान लोग कुछ लोग बिना ईयरफोन के गाने सुनने या मूवी देखते हैं, जिसके चलते आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में DMRC ने अपने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान गेम ऑफ थ्रोन्स का फाइनल एपिसोड देखें तो ईयरफोन का इस्तेमाल करें. इससे फाइनल एपिसोड को देखने में दूसरों का मजा किरकिरा नहीं होगा. DMRC ने इस संबंध में अपने आधिकारिक अकांउट से एक ट्वीट किया है.
