आज 41वां जन्मदिन मना रहीं 'देवसेना', 'बाहुबली' संग अफेयर को लेकर चर्चाओं में रहीं
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: DNA India
'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' की देवसेना उर्फ अनुष्का शेट्टी सात नवंबर को अपना बर्थडे मना रही हैं। अनुष्का का असली नाम स्वीटी शेट्टी हैं। साउथ की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस अनुष्का ने रुद्रमादेवी, मिर्ची और अरुंधति जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया हैं। अनुष्का शेट्टी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस 142 करोड़ की नेटवर्थ की मालकिन हैं। अनुष्का शेट्टी की सालाना इनकम लगभग पांच करोड़ रुपए है।
