हॉलीवुड डेब्यू फिल्म से धनुष का दमदार फर्स्ट लुक आया सामने
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Instagram
तमिल सुपरस्टार धनुष जल्द ही फिल्म 'द ग्रे मैन' से हॉलीवुड डेब्यू करेंगे। हालिया नेटफ्लिक्स ने फिल्म से उनका फर्स्ट लुक शेयर किया। जिसमें धनुष एक कार के ऊपर दिखे। उनके चेहरे पर खून भी दिखा। नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, 'द ग्रे मैन में धनुष का पहला लुक।' फिल्म में रेयान गोसलिंग, क्रिस इवांस, एना डी अरमास, रेगे-जीन पेज, जेसिका हेनविक, बिली बॉब थॉर्नटन और वैगनर मौरा भी हैं।