दिलीप कुमार का बंगला आलीशान अपार्टमेंट में हुआ तब्दील, 155 करोड़ रुपये में बिका
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अभिनय के सम्राट कहे जाने वाले दिलीप कुमार अब भले ही दुनिया में न हों, लेकिन उनके प्रशंसक उन्हें अक्सर याद करते रहते हैं। एक बार फिर दिग्गज अभिनेता चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, मुंबई के सबसे रिहायशी इलाके पाली हिल में बना उनका बंगला आलीशान अपार्टमेंट में तब्दील हो गया है, जो 9,527.21 वर्ग फीट में फैला है। रियल एस्टेट के अनुसार, इस अपार्टमेंट को ब्लैकरॉक ने बेचा है, वहीं एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने इसे खरीदा है।