डिज्नी की The Little Marmaid का ट्रेलर रिलीज
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: imdb
डिज्नी की 'द लिटिल मरमेड' का का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। सोशल मीडिया पर यह ट्रेलर छा गया। फिल्म का निर्देशन रॉब मार्शल कर रहे हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म काफी ज्यादा चर्चा बटौर रही है। यह फिल्म डिज्नी स्टार स्टूडियो की ऑस्कर विजेता एनिमेटेड म्यूजिकल क्लासिक मूवी की लाइव एक्शन रीइमेजिनिंग फिल्म है। 'द लिटिल मरमेड' के रीमेक को जेन गोल्डमैन और डेविड मैगी ने लिखा है।
