दिव्या बोलीं- लोगाें ने मुझे मनीषा कोइराला से अब विद्या बालन की बहन बना दिया है
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
दिव्या बोलीं, "जब मैंने बॉलीवुड में कदम रखा तो मेरे पास कई सिताराें से सजी फिल्मों के प्रस्ताव आए। लोग मुझे मनीषा कोइराला की तरह दिखने वाली लड़की बोलते थे। बेशक इस छवि से मैं प्रभावित हुई, क्योंकि इससे आपकी वही छवि बन जाती है।" उन्होंने कहा, "अजीब बात ये है कि वो सिलसिला रुक गया और अब मुझसे पूछा जाता है, 'क्या आप और विद्या बालन बहनें हैं?' मुझे नहीं पता कि मेरा चेहरा बदल गया या उनका।"