बंद होने जा रहा है एकता कपूर का शो नागिन 6
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Bollywoodmbd
तेजस्वी प्रकाश और वत्सल सेठ स्टारर सुपरनैचुरल शो 'नागिन 6' जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। 'नागिन-6' का आखिरी एपिसोड इस वीकेंड यानी कि 9 तारीख को ऑन एयर होगा। शो नागिन 6 को पहले खराब टीआरपी की वजह से फरवरी के मिड में ऑफएयर किया जाना था। हालांकि जनता की डिमांड पर पहले इसे मार्च तक बढ़ा दिया गया और फिर इस महीने तक बढ़ा दिया गया था।
