आज 43 साल के हुए इमरान हाशमी, पिता और दादी कर चुके हैं एक्टिंग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: query home
24 मार्च 1979 को मुंबई में जन्मे इमरान हाशमी आज 43 साल के हुए। एक फिल्म के लिए करीब 6 करोड़ रुपये चार्ज करने वाले इमरान 105 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं। इमरान 1940 के दौर की अभिनेत्री मेहर बानो मोहम्मद अली (स्क्रीन नेम पूर्णिमा) के पोते हैं। इमरान के पिता सैयद अनवर हाशमी एक बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने 1968 में आई फिल्म 'बहारों की मंजिल' में एक्टिंग भी की।
