सिंगर और रैपर Bad Bunny पर एक्स-गर्लफ्रेंड ने दर्ज कराया केस, मांगा 330 करोड़ का मुआवजा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: pitchfork
सिंगर और रैपर बैड बनी पर उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड कार्लिज डी ला क्रूज ने ‘पा टी’ और ‘डॉस मिल' गानों में उनकी आवाज इस्तेमाल करने के लिए केस किया। उन्होंने रैपर से 330 करोड़ का मुआवजा मांगा। 2011 में उन्होंने डेटिंग शुरू की और 2016 में दोनों अलग हुए। कार्लिज के मुताबिक, दोनों गाने रिकॉर्ड्स, प्रमोशन्स और ग्लोबल कॉन्सर्ट के लिए इस्तेमाल होते हैं। जिसके लिए कभी परमिशन नहीं ली गई।