वेब शो 'द ब्रोकन न्यूज' का धमाकेदार टीजर आया सामने
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: adgully
Zee5 का मीडिया ड्रामा वेब शो 'द ब्रोकन न्यूज' के नए सीजन का टीजर सामने आया। सोनाली बेंद्रे की इस वेब सीरीज के पहले सीजन में मीडिया की दुनिया को पर्दे पर दिखाया था। ब्रेकिंग न्यूज के पीछे के बदसूरत सच को उजागर करती ये सीरीज अपने नए सीजन में एक बार फिर मीडिया जगत की सच्चाई को दिखाएगी। इसकी आधिकारिक रिलीज की तारीख का खुलासा अभी नहीं किया गया।