मशहूर पाकिस्तानी शायर अमजद इस्लाम अमजद का 78 साल की उम्र में निधन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Daily Pakistan
पाकिस्तान के मशहूर शायर और नाटककार अमजद इस्लाम अमजद नहीं रहे। वे 78 वर्ष के थे। लाहौर में शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया। 1944 में लाहौर में जन्मे अमजद को उनके साहित्यिक कार्यों के लिए ‘प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस’ और ‘सितारा ए इम्तियाज’ सहित कई पुरस्कार मिले थे। ‘वारिस’, ‘समंदर’, ‘वक्त’, ‘दहलीज’, ‘रात’ और ‘अपने लोग’ उनकी सबसे लोकप्रिय पटकथाओं में से एक थीं।
