फिल्मफेयर अवार्ड्स: सरदार उधम के लिए विक्की रहे बेस्ट एक्टर (क्रिटिक), शेरनी के लिए रहीं विद्या बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक)
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
बेस्ट फिल्म (क्रिटिक) का अवॉर्ड विक्की कौशल को सरदार उधम के लिए, बेस्ट एक्ट्रेस इन अ सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड साईं तम्हनकर को मिमी के लिए, बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड पंकज त्रिपाठी को मिमी के लिए, बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवॉर्ड बी प्राक को शेरशाह मूवी के सॉन्ग मन भरया के लिए और बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का अवॉर्ड असीस कौर को शेरशाह मूवी के सॉन्ग रातां लम्बिया के लिए मिला।
