5 भाषाओं में रिलीज़ होगा 'पोन्नियिन सेलवन 2' का फर्स्ट सॉन्ग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: instagram
'पोन्नियिन सेल्वन 2' का पहला गाना एआर रहमान ने कंपोज किया है। जो 5 भाषाओं में गाया गया है। इसका टाइटल तमिल में 'आगा नागा', हिंदी में 'रुआ रुआ', मलयालम में 'अकमलार', तेलुगू में 'अगनाधे' और कन्नड़ में 'किरुनागे' है। गाने को शक्ति श्री गोपालन ने तमिल, तेलुगू और मलयालम में गाया है।' टिप्स म्यूजिक ने ट्वीट किया, 'आगा नागा के लिए तैयार हो जाइए। 20 मार्च, शाम 6 बजे'।
