अनिल कपूर का हमशक्ल मिला, भारत में वायरल हो रही फोटो, करता है यह काम
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: News18
अनिल कपूर का हमशक्ल मिला। वह कोई इंडियन नहीं, बल्कि एक अमेरिकी बॉडी बिल्डर है। जॉन एफर नाम के इस बॉडी बिल्डर ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो अपलोड की। देखते ही देखते यह फोटो भारत में वायरल होने लगी। फोटो देख लोग इस सोच में पड़ गए कि अनिल कपूर ने रातोंरात ऐसी बॉडी कैसे बना ली। ये अनिल कपूर नहीं बल्कि उनके हमशक्ल जॉन एफर थे।
