गीगी हदीद ने छोड़ा ट्विटर, प्लेटफॉर्म को नफरत और कट्टरता का सेसपूल बताया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: pinkvilla
एलन मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण के बाद हाल ही में अमेरिकी मॉडल गीगी हदीद ने ट्विटर छोड़ दिया है। उन्होंने लिखा, "यह लंबे समय से, खासतौर पर नए नेतृत्व के तहत नफरत और कट्टरता का कुआं बनता जा रहा है।" उन्होंने ट्विटर से निकाली गईं मानवाधिकार वकील शैनन राज सिंह के ट्वीट को लेकर पोस्ट शेयर किया। गीगी हदीद ने ट्विटर को नफरत और कट्टरता का सेसपूल भी कहा।
