'गॉडफादर' लीक, टोरेंट साइट्स पर एचडी क्वालिटी में उपलब्ध हुई चिरंजीवी की फिल्म
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Bollywood Hungama
चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर इंटरनेट साइट्स पर लीक हो गई है। कई टोरेंट साइट्स पर ये फिल्म एचडी क्वालिटी में उपलब्ध है। इससे पहले विक्रम वेधा, नाने वरुवेन, बबली बाउंसर, ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्में भी रिलीज होने के साथ ही ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। बता दें, गॉडफादर को मोहन राजा ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म मलयालम मूवी लूसिफर की रीमेक है। फिल्म कल ही थिएटर्स में रिलीज हुई है।
