हिजाब विरोधी प्रदर्शनकारियों के सामने झुकी सरकार, नैतिकता पुलिस को किया खत्म
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनकारियों के हाथ बड़ी सफलता लगी है और सरकार ने नैतिकता पुलिस को खत्म कर दिया है। ईरानी न्यूज एजेंसी ISNA के अनुसार, एक धार्मिक कार्यक्रम में देश के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद जफर मोंटाजेरी ने कहा कि नैतिकता पुलिस का न्यायपालिका से कुछ लेना-देना नहीं है और इसी कारण इसे खत्म किया जा रहा है। गौरतलब है कि नैतिकता पुलिस की मारपीट में एक महिला की मौत के बाद ही देश में प्रदर्शन शुरू हुए थे।