हॉलीवुड सिंगर लोरेटा लिन का निधन, फैमिली ने की प्राइवेसी बनाए रखने की अपील
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: star advertiser
90 साल की उम्र में हॉलीवुड सिंगर लोरेटा लिन का निधन हुआ। उनके निधन पर लोरेटा के परिवार ने एक बयान जारी किया। बयान में उन्होंने लोगों से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की। उन्होंने 'कोल माइनर्स डॉटर' और 'यू इज़ नॉट वूमन इनफ़' जैसी हिट फिल्मों के लिए गाने गाए थे। उनके फैंस समदे में हैं। अमेरिकी सिंगर स्टेला पैट्रन ने लोरेटा लिन के निधन पर शोक जताया है।
