मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे हॉलीवुड स्टार्स Zendaya और Tom Holland
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
'Spiderman: Homecoming' के एक्टर और कपल Zendaya और Tom Holland पहली बार एक साथ मुंबई आए। कलिना एयरपोर्ट पर कपल एक साथ स्पॉट हुए। Zendaya एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए मुस्कुराते हुए दिखाई दीं। वहीं, Tom एयरपोर्ट से निकलकर सीधे कार की तरफ बढ़ गए। इस कपल के मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस इनकी इंडिया आने की वजह को लेकर ट्वीट कर रहे हैं।
