"मेरे पास हीरो जैसा चेहरा नहीं, ऐसा कहकर रिजेक्ट कर दिया जाता था"- हेमंत खेर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Tribune India
'स्कैम 1992' में दिखने वाले हेमंत खेर अब अजय देवगन की ‘Rudra: The Edge of Darkness’ में अपने किरदार को लेकर चर्चाओं में हैं। स्ट्रगल के दिनों को लेकर वो बताते हैं कि, "मैंने एक लेखक के रूप में काम शुरू किया था, लेकिन मुझमें हमेशा से एक एक्टर था। शुरुआती दिनों में मुझसे कहा गया था कि मेरे पास हीरो का चेहरा नहीं है। मुझे बिना ऑडिशन के भी रिजेक्ट कर दिया जाता था।"
