फिल्म की कमाई घटी तो बदले महेश बाबू के सुर; अब बोले- हिंदी सिनेमा से कोई परहेज नहीं
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: pinkvilla
महेश बाबू ने फिल्म 'मेजर' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा था कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता। इस बात का खामियाजा उन्हें अपनी फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' की घटती कमाई के रूप में भुगतना पड़ा है। इतना ही नहीं अब महेश बाबू के सुर भी बदल गए हैं। अब वह कह रहे हैं कि उन्हें हिंदी सिनेमा से परहेज नहीं और वह भी हिंदी फिल्म करना चाहते हैं।
