IMDb ने जारी मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट, जानें कौन-कौन सी फिल्म हैं लिस्ट में शामिल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: times now news
IMDb के अनुसार, शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इसके बाद रणबीर कपूर की 'एनिमल', प्रभास की 'आदिपुरुष', अजय देवगन की 'मैदान', बेलमकोंडा साईं श्रीनिवास की 'छत्रपति', सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा', आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की 'रॉकी और रानी की कहानी', प्रशांत वर्मा की 'हनुमान' और नागा चैतन्य की 'कस्टडी' हैं। फैंस आगामी महीनों में इन फिल्मों के रिलीज़ होने के इंतजार में हैं।
