बाल-बाल बची एक्ट्रेस हेतल यादव, कार को घसीटते हुए ले गया ट्रक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
टीवी अभिनेत्री हेतल यादव हालिया एक सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं। दरअसल, शूटिंग से घर लौटते वक्त एक ट्रक उनकी कार को घसीटते हुए ले गया। पीछे से आकर ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी थी। अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे चोट नहीं आई है, लेकिन मैं फिलहाल सदमे में हूं।' बता दें, हेतल यादव इन दिनों स्टार प्लस के शो 'इमली' में शिवानी राणा का किरदार निभा रही हैं।
