शुरुआत में रंगोली की वजह से करनी पड़ी थीं कंगना को बेकार फिल्में
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
क्यों शुरुआत में कंगना ने बेकार फिल्में कीं? इसकी वजह बताते हुए कंगना बोलीं- मैं 19 साल की थी, जब रंगोली पर एसिड अटैक हुआ। साथ की लड़कियां बाल ठीक नहीं होने या मन का खाना नहीं मिलने से परेशान थीं। जबकि मैं मेरी बहन के लिए। मैंने तब कई बकवास फिल्में कीं। मैंने छोटे रोल इसलिए किए ताकि मेरी बहन को भारत के बेस्ट सर्जन से इलाज मिल सके। तकरीबन 54 सर्जरीज़ हुईं थीं।