सोनी चैनल पर 10 सितंबर से आएगा 'इंडियन आइडल सीजन 13'
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: jan bharat times
'इंडियन आइडल सीजन 13' सोनी चैनल पर 10 सितंबर से हो रहा है। हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी बतौर जज शो में दिखेंगे। इंडियन आइडल की शुरुआत 2004 में हुई। पिछले हफ्ते इसी टाइम स्लॉट पर सुपरस्टार सिंगर 2 नामक म्यूजिक रियलिटी शो सोनी पर खत्म हुआ है, जिसके विजेता जोधपुर के मोहम्मद फैज रहे। अब उसी वक्त पर उस शो की जगह 'इंडियन आइडल सीजन 13' आएगा।
