श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर बेटी जाहन्वी कपूर ने शेयर किया Handwritten Note
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: instagram
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की गुजरे तीन साल हो गए हैं। ऐसे में उनकी पुण्यतिथि के मौके पर बेटी जाहन्वी कपूर ने बेहद खास अंदाज में अपनी मां को याद किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है। खास बात ये है कि ये नोट श्रीदेवी ने खुद अपने हाथों से लिखा था। इस पोस्ट में लिखा है ' i love you my labbu, you are the best baby in the world'.