'जीना जरूरी है' सिद्धार्थ का आखिरी काम हो सकता है, लेकिन वह एक कलाकार के रूप में अमर हैं: विशाल कोटियन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Social Media
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की दुखद मौत को लगभग एक साल हो गया है. 'जीना जरूरी है' गाने के रिलीज होने के साथ ही फैंस को उनका पसंदीदा सिद्धार्थ एक बार और आखिरी बार देखने को मिलेगा. 'बिग बॉस 15' के प्रतियोगी विशाल कोटियन, जो इस गाने का हिस्सा हैं, भावुक हो जाते हैं और कहते हैं- "सिद्धार्थ इस वीडियो में मेरे लिए सिर्फ एक सह-अभिनेता नहीं थे, वह दो दशकों से मेरे करीबी दोस्त हैं.