ऑस्कर में 'नाटू नाटू' पर जूनियर एनटीआर और राम चरण के डांस की मांग, राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव करेंगे परफॉर्म
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: India Today
फिल्म 'आरआरआर' के सॉन्ग 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर 2023 में नोमिनेशन में जगह मिली है। अब मांग उठ रही है कि इस गाने पर जूनियर एनटीआर और राम चरण का एक स्टेज डांस भी होना चाहिए। दूसरी तरफ अकादमी ने बताया है कि 'आरआरआर' का सॉन्ग 'नाटू नाटू' का राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव के साथ ऑस्कर 2023 के मंच पर लाइव प्रदर्शन किया जाएगा।
