ऑस्कर जीतने के बाद हैदराबाद पहुंचे जूनियर एनटीआर, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Postsen
ऑस्कर जीतने के बाद "आरआरआर" फिल्म के एक्टर जूनियर एनटीआर मंगलवार देर रात हैदराबाद पहुंचे। लोगों ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। "नाटू नाटू" गाने के ऑस्कर जीतने को लेकर उन्होंने कहा कि एमएम कीरवानी और चंद्र बोस को ऑस्कर अवॉर्ड लेते हुए देखना सबसे अच्छा पल था। मुझे "आरआरआर" की टीम पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। "नाटू नाटू" को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिला था।
