जूनियर एनटीआर के कजिन तारक रत्न का निधन, इस फिल्म की ओपनिंग सेरेमनी टली
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
24 फरवरी को जूनियर एनटीआर की फिल्म 'एनटीआर 30' की ओपनिंग सेरेमनी टली। दरअसल, 19 फरवरी को उनके कजिन तारक रत्न का निधन हो गया। उन्हें बीते दिन एक पदयात्रा में हार्टअटैक आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन वह सर्वाइव नहीं कर सके। फिल्म की ओपनिंग सेरेमनी की नई डेट का एलान जल्द होगा। यह जानकारी तेलुगू पब्लिसिस्ट वासमी काका ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है।
