खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स इवेंट के मैनेजमेंट पर बुरी तरह भड़के कैलाश खेर, वीडियो वायरल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Newsroom post
कैलाश खेर 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023' के लॉन्च इवेंट में परफॉर्म करने के लिए आए थे। लेकिन कार्यक्रम में देरी के कारण वह आयोजकों पर भड़क गए। वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है, 'होशियारी दिखा रहे हो, पहले तमीज सीखो। एक घंटा हमको इंतजार कराया, क्या है ये खेलो इंडिया? किसी को काम करना आता नहीं है बोलना चाहेंगे तो इतना बोल देंगे कि छोड़ दीजिए सब।'
