काजोल की मां तनुजा को अस्पताल से मिली छुट्टी, घर वापस लौटीं अभिनेत्री
Shortpedia
Content Team![](https://assets.shortpedia.com/uploads/2023/12/19/1702976397.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: freepressjournal
भारतीय सिनेमा की दिग्गज अदाकारा और अभिनेत्री काजोल की मां तनुजा की रविवार (17 दिसंबर) को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के जुहू में स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब तनुजा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अभिनेत्री को सोमवार (18 दिसंबर) देर रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सूत्र ने PTI-भाषा को बताया, "तनुजा को देर रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब उनकी सेहत में सुधार है।"