'Indian 2' में धांसू लुक में नजर आए कमल हासन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
बॉलीवुड और साउथ पर एक साथ राज करने वाले कमल हासन एक बार फिर अपने फैंस के बीच आने वाले हैं। उनकी 'इंडियन 2' की लुक सामने आई। वह लाल रंग के बैकग्राउंड में ऑल व्हाइट अवतार में दिख रहे हैं। फिल्म के पोस्टर से ही उनके पॉलिटिशियन के किरादर की एक झलक मिल रही है। इस लुक में वो गमछा लहराते हुए व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं।
