चीनी राष्ट्रपति की तारीफ करने पर बाइडन पर भडकीं कंगना, बोलीं- आज्ञाकारी पालतू जानवर की तरह पूंछ हिला रहे
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
चीनी राष्ट्रपति की तारीफ करने पर कंगना ने बाइडन को 'पप्पू प्रो' कहा। कंगना ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "देखो बाइडन कैसे चीन के आज्ञाकारी पालतू जानवर बनकर उसके आगे पूंछ हिला रहे हैं, विनम्रता दिखा रहे हैं। क्या ये यूनाइटेड स्टेट्स के प्रेसिडेंट हैं, या चीन का कोई एम्बेसडर? अमेरिकियों तुम्हें शर्म आनी चाहिए कि आज चीन दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है, क्योंकि आपने ही उसे थाली में सजाकर वो शीर्ष स्थान दिया है, जिसकी उसे भूख थी।"