बोर होती कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर के लिए मजे, तो एक्ट्रेस ने दिया यूं जवाब
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
सोशल मीडिया पर कंगना रनौत और स्वरा भास्कर की हमेशा तूतूमैंमैं चलती रहती है। वहीं रविवार को कंगना ने खुद और स्वरा की तस्वीर वाले एक कोलाज को रिट्वीट किया। उसमें कंगना की तस्वीर के ऊपर ‘क्लास’ और स्वरा की तस्वीर के ऊपर ‘क्रैस’ लिखा हुआ था। रिप्लाई करते हुए उन्होंने लिखा ये सब क्या कह रहे हैं, क्या ये सच है। जवाब में स्वरा ने लिखा आपकी बोरियत दूर करने के लिए मदद करने में खुशी होती है।