गलत इनकम दिखाने पर कंगना ने Forbes India को भेजा नोटिस
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
कंगना रनौत ने आय के गलत आंकड़े जारी करने पर Forbes India को लीगल नोटिस भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। रंगोली ने नोटिस की फोटो शेयर की। दरअसल, कुछ दिनों पहले Forbes India ने Top-100 Celebrities की Income List जारी की थी, जिसमें कंगना को 70वां स्थान मिला। Forbes India ने उनकी आय 17.5 करोड़ बताई थी। तब कंगना को लिस्ट में 70वां स्थान मिलने से रंगोली नाराज हुईं थीं।