ट्विटर पर कपिल शर्मा ने यूजर को कहा "मोटा", बाद में डिलीट किया ट्वीट
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Social Media
हाल ही में एक यूजर ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी ट्रोल किया।लेकिन इस बार उन्हें बॉडी शेमिंग करने के लिए यूजर्स की फटकार झेलनी पड़ रही है दरअसल, इस यूजर ने लिखा, 'भारती का क्या हाल हुआ? तब जब तक पकड़ी नहीं गई, ड्रग्स नहीं लेती थी। वो ही हाल आपका है शायद.. जब तक पकड़े न जाओ।'कपिल ने इस पर अपने कॉमिक अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, 'पहले अपने साइज की शर्ट सिलवा मोटे।'