3 नए चेहरे इंट्रोड्यूस कर रहे करण जौहर, 'बेधड़क' से शनाया कपूर का होगा बॉलीवुड डेब्यू
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
करण जौहर एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री को तीन नए चेहरे देने वाले हैं। इनमें से एक हैं संजय और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर। शनाया के अलावा, मेल लीड में लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा दिखेंगे। इन सभी का फिल्म 'बेधड़क' के जरिए बॉलीवुड डेब्यू होगा। फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट करेंगे। करण ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ भी तीन न्यूकमर्स को इंट्रोड्यूस किया था।
