करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने खरीदी व्हाइट मर्सडीज, लग्जरी कार का वीडियो हुआ वायरल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: instagram viral viryani
करीना कपूर खान और सैफ अली खान की कार लिस्ट में एक और कार एड हो गई है. इन्होंने व्हाइट कलर की मर्सडीज कार खरीदी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. करीना कार के ऊपर से कपड़ा उठाते हुए नजर आ रही हैं. वहीं एक व्यक्ति नारियल तोड़ रहा है. वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना आखिरी बार आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में दिखाई दी थीं.